Delhi Election Result 2025: प्रचंड जीत की ओर बढ़ी BJP की ऐतिहासिक जीत, AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल और सिसोदिया हारें

PM Modi In Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की ‘झाड़ू’ का ‘तिनका-तिनका’ बिखर गया है। बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। दिल्ली चुनाव परिणाम में बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज देर शाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी के ऑफिस में संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 7 बजकर 45 मिनट पर बीजेपी दफ्तर जाएंगे। वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दिल्ली के सभी 7 सांसद मौजूद रहेंगे।

आप की खस्ताहालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट हार गए हैं। केजरीवाल के साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट हार गए हैं। सिर्फ सीएम आतिशी अपनी सीट बचा पाईं।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 3,182 वोटों से करारी शिकस्त दी है। केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे।

दिल्ली की 9 हॉट सीटें

Related News

सीटआम आदमी पार्टीबीजेपीआगे/पीछे
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्माआप हारी
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहआप हारी
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीआप जीती
बाबरपुरगोपाल रायअनिल कुमारआप आगे
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैनकरनैल सिंहबीजेपी आगे
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायबीजेपी आगे
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायबीजेपी आगे
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीआप आगे
पटपड़गंजअवध ओझारवींद्र सिंह नेगीआप हारी

सत्येंद्र जैन और अवध ओझा पीछे

यहीं नहीं दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी शकूर बस्ती से पीछे चल रहे है। वहीं शिक्षक और पटपड़गज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा भी पीछे चल रहे हैं।

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराया

हालांकि, आम आदमी पार्टी के लिए राहत की बात ये है कि कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं। आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया। बात करें ओखला सीट की तो वहां ‘आप’ प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं।

भाजपा के वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा

भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कांग्रेस को भले ही एक सीट मिलती नहीं दिख रही, लेकिन वोट शेयर 2% बढ़ाने में कामयाब रही।

भाजपा की 39 सीट बढ़ीं, आप की 39 सीट घटीं

भाजपा की पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले 47 सीटें बढ़ीं। वहीं, AAP को 23 सीटों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस इस बार भी खाली हाथ रहीं। एक भी सीट नहीं जीत सकी।

Related News