Delhi Crime: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या…पार्किंग में हुआ था विवाद में

क्या हुआ था?

आसिफ के भाई जावेद कुरैशी ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने आसिफ पर नुकीले हथियार से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। जावेद ने कहा, “मेरी भाभी ने रात 10:30 बजे फोन कर बताया कि भाई को बुरी तरह मारा गया है। यह पहली बार नहीं था, पहले भी दो बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन हमने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।”

पड़ोसियों ने आसिफ को याद किया

आसिफ के पड़ोसियों ने उन्हें “शांत और अच्छे व्यवहार वाला इंसान” बताया। एक पड़ोसी ने कहा, “वह सभी से अच्छे संबंध रखता था। यह बेहद दुखद है कि एक छोटी सी बात पर उसकी जान चली गई।”

पुलिस ने कार्रवाई की

दिल्ली पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर ली है और दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी आसिफ से विवाद कर चुके थे।

इस घटना ने एक बार फिर छोटे-छोटे विवादों में हिंसा की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

#दिल्ली #हुमाकुरैशी #पार्किंगविवाद #हत्या #निजामुद्दीन

(खबर अपडेट होते ही और जानकारी दी जाएगी।)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *