Dantewada : 18 दिन के नवजात बच्चे के अपहरण से हड़कंप, पुलिस के हाथ नहीें लगा कोई सुराग

Dantewada :

Dantewada :  बचेली से महज 18 दिन के बच्चे का अपहरण

Dantewada :  दंतेवाड़ा !    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बचेली के रेलवे कॉलोनी से बुधवार को 18 दिन के एक नवजात बच्चे का अपहरण हो गया। संयोग से 18 दिन बाद जिले में यह बच्चा चोरी का दूसरा मामला है।


इस घटना की सूचना जैसी ही पुलिस के पास पहुंची आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हलांकि तीन घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, पुलिस को कोई सुराग हाथ नही लगा है। जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। सडक़ों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया बचेली से बच्चा चोरी हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। कुछ संदिगधों को उठाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इधर पुलिस ट्रैकिंग डॉग की भी मदद ले रही है।


बचेली रेलवे कॉलोनी के रहने वाली पोदिया कुंजाम की पत्नी ने बताया कि बच्चे को नहला कर और दूध पिला कर झूले पर सुला दी। बच्चा जब सो गया तो खुद के नहाने के लिए हैंड पंप पर पानी लेने गयीं। करीब 10 से 15 मिनट बाद लौटी तो बच्चा झूला पर नहीं था। वह जोर से चीखने लगी तो आस-पास के लोग जमा हो गए। मोहल्ले में आसपास के लोगों के घर में भी पता किया गया।

Related News

One tree for mother campaign : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर, डीएफओ और विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण


Dantewada : इसी बीच किसी व्यक्ति ने थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस भी पता साजी करने में जुटी हुई है। दंतेवाड़ा के सातधार में पुलिस की तैनाती की जा रही है। सभी वहनों की गहनता जांच की जा रही है। अभी तक बच्चे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीें लगा है। बचेली शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

Related News