Dantewada News : थाना कुआकोंडा पुलिस द्वारा कन्या हाई स्कुल नकुलनार में जनचौपाल लगाकर घटित हो रहे अपराधों के संबंध में छात्र छात्राओ एवं शिक्षकगणों को जानकारी देते हुए अपराधों पर नियंत्रण के तरीके बताये

Dantewada News : थाना कुआकोंडा पुलिस द्वारा कन्या हाई स्कुल नकुलनार में जनचौपाल लगाकर घटित हो रहे अपराधों के संबंध में छात्र छात्राओ एवं शिक्षकगणों को जानकारी देते हुए अपराधों पर नियंत्रण के तरीके बताये

 

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) 18-03-2023 थाना कुआकोंडा पुलिस द्वारा कन्या हाई स्कुल नकुलनार में जनचौपाल लगाकर घटित हो रहे अपराधों के संबंध में छात्र छात्राओ एवं शिक्षकगणों को जानकारी देते हुए अपराधों पर नियंत्रण के तरीके बताये

Pakistan latest news : इमरान के घर में घुसी पुलिस, 20 पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार

Dantewada News : पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने एवं अपराधों की रोकथाम व असामाजिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के उददेश्य से माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय प्रथम श्रेणी दन्तेवाडा अविनाश कुमार दुबे की उपस्थिति मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दन्तेवाडा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

महोदय रामकुमार वर्मन (रा. पु. से.) के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गोविंद सिंह दीवान के मार्गदर्शन में थाना कुआकोंडा पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.03.2023 को थाना क्षेत्रांतर्गत कन्या हाई स्कुल नकुलनार मे जन चौपाल लगाकर छात्र छात्राओ एवं शिक्षकगणों को बताकर पुलिस विभाग से संबंधित छोटी-छोटी

शिकायतो का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही साथ गांव क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों, फेरी वालों के आने पर उनका मुसाफिरी दर्ज कराने के संबंध मे जानकारी देने समझाईश दिया गया । बिना मुसाफिर दर्ज कराये थाना क्षेत्र मे फेरी लगाने वालों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने छात्र छात्राओ एवं शिक्षकगणों को

जनचौपाल के माध्यम से जानकारी दिया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकगणो को पुलिस विभाग द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जारी “अभिव्यक्ति एप” के संबंध मे जानकारी देते हुए महिलाओ को एप डाउनलोड कराने तथा यातायात नियमो, सायबर क्राईम ऑन लाईन ठगी, महिलाओं की सुरक्षा, बालक एवं बालिकाओं की सुरक्षा कानूनों

की जानकारी देकर बाल संरक्षण चाईल्ड लाईन 1098 सेवा, पुलिस हेल्प लाइन 100 112, महिला हेल्प लाईन 181, बाल विवाह, किशोर सशक्तिकरण, घरेलु हिंसा एव बाल कल्याण योजनाओ की भी जानकारी दिया गया और बच्चों को पॉक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट के बारे में भी जानकारी दिया गया। शासन की विभिन्न योजनाओ की

जानकारी देकर उनका लाभ लेने छात्र छात्राओ को समझाईश दिया गया। थाना क्षेत्र मे किसी प्रकार का समस्या होने पर थाना प्रभारी कुआकोंडा के शासकीय मोबाईल नंबर 94791-94318 पर सम्पर्क करने समझाईश दिया गया।
कैमस्कैनर द्वारा स्कैन किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU