Gidam Police : अपराधों की रोकथाम हेतु गीदम पुलिस कर रही मुसाफिरों व मकान किरायेदारों की चेकिंग

Gidam Police :

Gidam Police : संदिग्ध व्यक्तियों के चाल-चलन की जाँच

Gidam Police :  दंतेवाड़ा ! अपराधों व असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु गीदम पुलिस कर रही मुसाफिरों व मकान किरायेदारों की लगातार चेकिंग के दौरान पाये जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के चाल-चलन की जाँच हेतु संदिग्ध व्यक्तियों के स्थायी पते के थानों से तस्दीक कराई जा रही है !

Gidam Police जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस एवं आम जनता में बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस थाना क्षेत्र व गीदम कस्बे के विभिन्न वार्डो में पुलिस टीम घर-घर जाकर मकान किरायेदारों एवं मुसाफिरों की चेकिंग कर रही है।

Gidam Police किराये का मकान उपलब्ध कराने वाले मकान मालिकों को नये किरायेदार आने पर उसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में थाने को देने हेतु पुलिस टीम समझाईश दे रही है । ज्ञात हो कि गीदम पुलिस लगातार खास गीदम एवं आसपास के क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के आने जाने की जानकारी / मुसाफिरी दर्ज कर उनके चाल-चलन के बारे में उनके द्वारा दर्ज कराये गए स्थायी पते के नजदीकी थानों व ग्राम प्रमुख से सम्पर्क कर सत्यापन कर रही हैं ।

Gidam Police गीदम थाने द्वारा विगत एक माह के अंदर 57 मकान किरायेदारों तथा 68 बाहरी व्यक्तियों की मुसाफिरी दर्ज कर 55 संदिग्ध किस्म के बाहरी व्यक्तियों के चाल-चलन की तस्दीक हेतु उनके स्थायी पते के नजदकी थानों को पत्राचार किया गया है ।

दन्तेवाड़ा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने बाहरी व्यक्तियों एवं नये मकान किरायेदारों की जानकारी यथाशीघ्र नजदीकी थानों को देवें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU