Dantewada latest update : जर्जर सरकारी दफ्तर व आवास, जिम्मेदार बेखबर!

Dantewada latest update :

Dantewada latest update अब गिरे की तब गिरे दंतेवाड़ा बस स्टैंड नगरपालिका की दुकान !

Dantewada latest update :
Dantewada latest update : जर्जर सरकारी दफ्तर व आवास, जिम्मेदार बेखबर!

Dantewada latest update दंतेवाड़ा !  जिले में कई सरकारी कार्यालय व भवन जर्जर हो गए हैं। जिस वजह से हमेशा हादसों का भय बना रहता हैं।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

लेकिन सरकारी भवनों की मरम्मत ना होने से कर्मचारियों को सरकारी मकानों में खतरे की साये में रहने को मजबूर हैं। यही हाल रहा तो अब गिरे की तब गिरे की कहावत सही सिद्ध हो सकता हैं। इन जर्जर सरकारी भवनों से कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

Dantewada latest update जिले के बस स्टैंड में नगरपालिका द्वारा निर्मित दुकान बदहाल स्थिति में पहुच चुका हैं। जर्जर भवन दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा हैं। जिम्मेदार अधिकारी इन सब बातों से बेखबर हैं।

मानो ऐसा प्रतीत होता है, उन्हें किसी अप्रिय घटना का इंतजार हैं। इसके पश्चात सरकारी अमला हरकत में आयेगा। यदि वक़्त रहते जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार का कार्य नही किया गया तो भारी खामियाजा जिला प्रशासन को चुकाना पड़ेगा। जिससे लोगों की जानमाल को क्षति पहुच सकती हैं।

Mahavir Birth Welfare Festival : जैन श्री संघ समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

Dantewada latest update आपको बताना जरूरी हैं कि एक ओर उच्च अधिकारियों एवं नेताओं के लिए सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार का कार्य खनिज न्याय निधि व सीएसआर मद से कर दिया जाता हैं जो नियमानुसार सही नही हैं। इन भवनों के मरम्मत के लिए करोड़ों रूपये इन मदों से खर्च कर दिये जाते हैं।

Dantewada latest update गौरतलब करने वाली बात हैं की सरकारी कर्मचारियों को जो भवन आबंटित किया गया हैं, बरसो से भवनों में पोताई का काम भी नही हुआ हैं। बदहाल अवस्था मे पहुंच चुके भवन कभी भी गिर सकते हैं।

यदि सम्बन्धित अधिकारी से इस सम्बंध में बात की जाये तो बजट नही होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU