Mahavir Birth Welfare Festival : जैन श्री संघ समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

Mahavir Birth Welfare Festival :

Mahavir Birth Welfare Festival जैन श्री संघ समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

Mahavir Birth Welfare Festival चारामा !  नगर मैं जैन श्री संघ समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया।

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर समाज के सभी जानो के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा धारण कर नगर के जैन समाज भवन से शोभायात्रा निकाली गई।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Mahavir Birth Welfare Festival भगवान महावीर जी का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।शोभा यात्रा के बाद जैन समाज भवन में भगवान की पूजा अर्चना एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के विधायक  सावित्री मंडावी, अध्यक्षता समाज के पदाधिकारी पूनम चंद जैन ,विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन, विधायक प्रतिनिधि हिरवेंद्र साहू, एल्डरमैन सत्यजीत यादव, पार्षद रानू कमलेश सेन, महेंद्र नायक आदि उपस्थित रहे।

Mahavir Birth Welfare Festival :
Mahavir Birth Welfare Festival : जैन श्री संघ समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

Dantewada latest update : शराब दुकान के आसपास का मैदान बन गया कचरे का घर

Mahavir Birth Welfare Festival सभी अतिथियों ने समाज को संबोधित किया,समाज में एकता बनाए रखने की अपील की।कार्यक्रम के अंत मैं समाज की और से भी अतिथियों का सम्मान और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

जिसके बाद समाज के पदाधिकारियों के द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया गया। एवं सभी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

 संध्या बेला पर भजन कीर्तन का अयोजन हुआ।इस कार्यक्रम मैं समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान हरी लाल नाहर,मनोहर लाल सुराना,राजकुमार नाहर,बस्ती मल,प्रकाश चंद,संजय नाहर,महेन्द्र भंसाली,पन्ना लाल चोपड़ा,सुमित नाहर,रिषभ भंसाली,कमल नाहर,संतोष नाहर,मुकेश लुंकड,श्रीमति कमला बाई चोपड़ा,अनिता भंसाली,कमला बाई नाहर,मधु चोपड़ा,खुशबू नाहर,एवं समस्त जैन समाज की महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU