Dantewada latest update : शराब दुकान के आसपास का मैदान बन गया कचरे का घर

Dantewada latest update :

Dantewada latest update आबकारी और पुलिस विभाग की उदासीन रवैये के कारण जहां शराब की दुकानें हैं वहां आसपास के कृषि युक्त जमीन बंजर में तब्दील होने की कगार में जहां चाहे वहां लोग बैठकर शराब पी रहे हैं और प्लास्टिक प्रदूषण फैला रहे हैं।

Dantewada latest update दंतेवाड़ा । जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा टेकनार जाने वाले गांव के पास में संचालित शराब दुकान के आसपास का मैदान कचरा घर बन गया है।

यहां प्रतिदिन खुलेआम शराब पीकर शराब की बोतल खेतों में फ़ेख देते हैं। जो आपको हर तरफ नजर आएंगे।

Dantewada latest update जिस पर रोक लगाने वाला या कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है। मामले में संबंधित आबकारी व पुलिस विभाग उदासीन बना हुआ है। इससे आसपास क्षेत्र का माहौल अशांत होते जा रहा है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

आपकी जानकारी के लिये बता दे अंग्रेजी व देशी शराब दुकान एक ही जगह पर संचालित हो रही है। यहां शराब लेने के बाद शराबी दुकान के बाहर ही शराब पीते रहते हैं।

पीने के बाद वे बोतल, डिस्पोजल, चाखना, कचरे खुले मैदान एवं सड़क में फेंक देते हैं। जहां देखो वहां नजर आता है कांच की बोतल दुकान के बाहर मैदान में ही बैठकर पीते हैैं।

जहां बैठकर पीते हैं वहीं लोग बोतल, प्लॉस्टिक डिस्पोजल सहित अन्य कचरा मैदान में फैला कर चलते बनते हैं। इससे मैदान के साथ आसपास का इलाका कचरे से पट रहा है। मामले में आबकारी विभाग से कार्रवाई नहीं होने के कारण शराबियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

Balodabazar NSUI : एनएसयूआई का मनाया गया 53 वां स्थापना दिवस

Dantewada latest update  किसानों के लिए बनी मुसीबत

शराबियों की इन हरकतों से आसपास के किसान परेशान हैं। शराब पीने के बाद खाली बोतल, डिस्पोजल, झिल्लियां खेत में फेंक देते हैं जिससे उन्हें सफाई करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। ऐसी घटना से खासकर कृषक को अधिक परेशानी हो रही है।

Dantewada latest update टूटी कांच की बोतलों से हर पल खतरा

वर्तमान में धान कटाई का कार्य चल रहा है। शराबी पीने के बाद खाली बोतलों को खेत में फोड़ कर फेंक दे रहे हैं। आसपास के खेत मालिक इससे खासे परेशान है। टूटे कांच के टुकड़ों से किसानों एवं मजदूरों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। खेतों में काम के दौरान थोड़ी भी असावधानी की तो हाथ-पैरों के कटने का खतरा बना रहता है।

कचरा एक जगह हो इसके लिए नहीं की व्यवस्था

 

Dantewada latest update शराब दुकान सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है, तो आबकारी विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि सफाई की व्यवस्था भी खुद करे। कचरा लोग एक जगह डाले इसके लिए कचरा पेटी रखे। पर यहां पूरी लापरवाही आबकारी विभाग की दिख रही है।

अधिकारियों की उदासीनता से शराबियों की हरकतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। खुलेआम कचरा फैला रहे हैं। जब अन्य दुकानदारों पर कचरा फैलाने पर कार्रवाई की जाती है, तो शराब दुकान के मामले में भी वही कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे पीने वालों को सबक मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU