Balodabazar NSUI : एनएसयूआई का मनाया गया 53 वां स्थापना दिवस

Balodabazar NSUI :

Balodabazar NSUI एनएसयूआई का मनाया गया 53 वां स्थापना दिवस

Balodabazar NSUI बलौदाबाजार !  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) का 53 वां स्थापना दिवस ध्वजारोहण एवम् कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। एनएसयूआइ संगठन द्धारा जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को एनएसयूआई ने विशिष्ट नेत्रित्वकर्ता दिए हैं ।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Balodabazar NSUI भारतीय छात्र संगठन एक ऐसा प्लेटफार्म है जो छात्र के व्यक्तिव विकास , सामाजिक राजनीतिक सोच का पोषण करती है कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन के रुप में छात्रों को नई दशा दिशा देने का जो अनुकरणीय कार्य इस संगठन ने किया है वह तारीफ के काबिल है भविष्य में भी अच्छे कार्य और प्रयास छात्र एवम् राष्ट हित में करने का कार्य जारी रखने की जरूरत है ।

Balodabazar latest update : हत्या के विरोध में बलौदाबाजार बंद को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने ली बैठक, विधायक प्रमोद शर्मा ने दिया समर्थन

Balodabazar NSUI कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, संदीप पाण्डेय, सेवादल अध्यक्ष संतोष यादव, प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण एवम पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष गणेश शंकर साहू, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे सहित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक यदु , बलौदा बाजार विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकान्त वर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व एन एस यू आई जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल ने किया । उक्त अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगो में जनपद सदस्य श्रीमती ललिता यदु, रमेश वर्मा अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष जित्तू नवरत्न जित्तू यदु, राजा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष जय नायक, हर्ष सिन्हा सूरज वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल नेगी, जय सिंह ठाकुर, हेमंत वर्मा ,लोकेश ध्रुव, जिला सचिव संजय गेंड्रे, महासचिव किशन वर्मा,जिलामहासचिव शुभम वर्मा, सचिव राजा वर्मा, मोनू नायक, कुबेर नायक, शुभम साहू, डाकेश्वर ध्रुव, कैलाश तिवारी रोशन वर्मा, ओमप्रकाश, हुलाश यदु सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU