Dantewada latest news : गांव पोन्दुम 2 में मरकाम कुटुमा परिवार की बैठक संपन्न, देखिये Video

Dantewada latest news :

Dantewada latest news हाड़ाखोदरा गांव में मरकाम कुटमा परिवार की बैठक रखी गई थी |

Dantewada latest news दंतेवाड़ा | इस बैठक में मुख्य रूप से हमारे परिवार की एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है |परिवार को एकजुट होकर रहना है। गांव पोन्दुम 2 में बैठक का नेतृत्व कर रहे मुन्ना मरकाम ने कहा कि परिवार उत्थान, परिवार एकजुट और बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडने जैसे विषय पर चर्चा हुई। बैठक मुख्य रूप से हमारे परिवार की एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की परिवार में एक दूसरे से मेल -मिलाप दुख सुख और शिक्षा को लेकर विशेष चर्चा किया गया |

परिवार में सुधार पर भी चर्चा की गई। बैठक में कई गांव के मरकाम परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में चर्चा में कहा गया कि समूचे जिले में मरकाम परिवार की हिडमा दादो, हडमा दादो ना परिवार की एकता और एक जुटता को बेहतर रखना एक सूत्र में बनाये रखना ताकि समय आने पर हम एक दूसरे की सहायता करे।

मानव जाति की सबसे बडी ताकत दृढ़ एकता में हैं। जिस प्रकार परिवारिक संबंध बहाल होते है, खेल टीम विजयी होती हैं। और जब एकता प्रथामिकता होती है तो दोस्ती मजबूत होती हैं। और प्रेरक नेता और विचारक सहमत होते हैं। ये एकता उद्धरण आपको जब भी संभव हो एकता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए निश्चित हैं।
जैसे शान्ति के लिए एक मार्च में शामिल होना इस बात की परवाह किए बिना कि आप अपने जीवन में एक साथ रहने का लक्ष्य कैसे रखते हैं। निस्संदेह यह दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाता है |

Jagdalpur Collector कलेक्टर ने उसरीबेड़ा के स्वामी आत्मानंद स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
एक दूसरे के साथ रहे विशेष तौर पर मुन्ना मरकाम ने कैसे अपने परिवार को समाज में मजबूती मिले जो परिवार को जो अपने परिवार से बिछडे हुए है, उन्हे जोडने का प्रयास करते हुए उनके जीवन शैली के मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जाये, इस पर चर्चा किया गया हैं।

इस बैठक में मुख्य तौर से मुन्ना मरकाम,सीताराम मरकाम दुलसाय, मरकाम,राजूराम कोसा, आयतु शंकर ,हरिश मरकाम,रमेश मरकाम संतोष राजूराम मरकाम , एवं मरकाम परिवार कुटमा व माता बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU