Dantewada CG News एटीएम मशीन को लूटने की योजना बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

Dantewada CG News

Dantewada CG News यूट्यूब से सिखे एटीएम मशीन को काटने का तरीका

Dantewada CG News फ्लिपकार्ट से खरीदे आनलाईन गैस कटर एवं ऑक्सीजन रेगुलेटर

Dantewada CG News दंतेवाड़ा। एसबीआई बैंक सहायक शाखा प्रबंधक अशोक यादव ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.10.2022 के दरम्यानी रात 02 बजे से 04 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे चुराने का प्रयास किया गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Dantewada CG News घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया गठित टीम द्वारा एटीएम का एवं दन्तेवाड़ा गीदम, बचेली, किरन्दुल, कुआकोण्डा में रोड किनारे लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेच का अवलोकन कर एटीएम लूट करने वाले आरोपियों के आने जाने वाले मर्ग का पता लगाया गया एवं क्षेत्र ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर उपयोग करने वालों से भी पूछताछ किया गया।

Dantewada CG News जिससे पता लगा कि आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के लिए टेकनार रोड, चितालंका, गीदम रोड का उपयोग कर ऑक्सीजन एवं घरेलू गैस लाते देखे गये है जिसमें से एक आरोपी का पहचान विजय दास टीव्हीएस शोरूम में काम करने वाले के रूप में होने से विजय दास का पता लगाया गया एवं विजय दास को भैरमबंद रोड पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी पकड़ा गया जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर एटीएम चोरी करने की नियत से एटीएम को गैस कटर से काटने की घटना स्वीकार करते बताया कि उसके साथी मनोज ठाकुर जो स्वयं एक वेल्डर है ने टीव्ही में बिहार में हुए एटीएम काटकर लूट की घटना को देखकर अपने साथी राजेश ठाकुर, कुलदीप ठाकुर के साथ चारो मिलकर एटीएम काटकर जल्दी ज्यादा पैसा कमाने के लिए योजना बनाये जिसके लिए यूट्यूब से

Dantewada CG News एटीएम काटने का तरीका सिखकर फ्लिपकार्ट से गैस कटर एवं ऑक्सीजन रेगुलेटर ऑनलाईन मंगाकर सभी योजना के अनुसार घटना दिनांक 30-31.10.2022 के दरमियानी रात 02 बजे कलेक्ट्रट एटीएम शाखा में रेकी कर विजय दास को टेकनार चौक, कुलदीप ठाकुर को दन्तेवाड़ा बाईपास पर पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने एवं आने की सूचित करने बोलकर एटीएम के अन्दर मनोज ठाकुर एवं राजेश ठाकुर गैस सिलेण्डर के साथ घुसकर एटीएम को काटने लगे जो एटीएम को काटने के दौरान आग लगने से विजय दास भी एटीएम के अन्दर देखने आया जो एटीएम के अन्दर आग लग जाने से गैस सिलेण्डर लेकर भाग निकले।

Dantewada CG News  प्रकरण के अन्य आरोपियों को विजय दास से जानकारी लेकर गिरफ्तार किया गया, जिनसे भी पूछताछ कर अपराध में प्रयुक्त गैस सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, गैस कटर, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपियों द्वारा सीसीटीव्ही से बचने उपयोग किये गये कपडे को भी बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 436, 461, 457, 380 511, 120 बी भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपियों का न्यायायिक रिमार्ड माननीय न्यायालय से प्राप्त किया जा है

आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा श्री राहूल उयके, थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पाटले, उपनिरीक्षक ओमशंकर साहू, सउनि भूरेलाल शर्मा, आरक्षक केशव पटेल, सायबर सेल से आरक्षक रविन्द्र कुमार गुप्ता, आरक्षक राजू कुडियम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नाम आरोपी :

1. विजय दास पिता प्रेमदास उम्र 27 वर्ष निवासी बालूद थाना दन्तेवाड़ा।

2. मनोज ठाकुर पिता नकुल सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी मैरमबंद थाना दन्तेवाड़ा।

3. राजेश ठाकुर पिता सीताराम उम्र 26 वर्ष निवासी हाउरनार थाना गीदम । 4. कुलदीप ठाकुर पिता माया राम उम्र 27 वर्ष निवासी हाउरनार थाना गीदम ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU