Dantewada Braking : कीचड़ से सने रास्ते बिगाड़ रहे बच्चों का भविष्य , स्कूल जाने को मजबूर बच्चे ? देखिये VIDEO

Dantewada Braking :

Dantewada Braking कीचड़ से सने रास्ते बिगाड़ रहे बच्चों का भविष्य , स्कूल जाने को मजबूर बच्चे ?

 

 

Dantewada Braking दंतेवाड़ा ! लगातार हो रही बारिश की वजह से मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर कतियाररास नर्सिंग कॉलेज के पास रोड की दुर्दशा इतनी खराब है कि आने-जाने स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियां संबंधित विभाग ने अब तक इस रोड में कीचड़ होने के बावजूद कोई संज्ञान में नहीं लिया गया है |शायद संबंधित विभाग कोई बड़े हादसे की प्रतीक्षा कर रहा है आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभागों से की है,परंतु अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया|

Dantewada Braking पंचायतों में सरपंच और सचिवों की लापरवाही के सैकड़ों मामले उजागर हो रहे है वहीं इनकी लापरवाहियों का खामियाजा अब ग्रामीणों के साथ-साथ बारिश के इन दिनों में स्कूलों की ओर बढऩे वाले नन्हें बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है।

ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत कतियाररास में भी प्रकाश में आया है जहां पर सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते ग्राम में सड़क का निर्माण तो करा दिया गया किन्तु सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण न कराये जाने से अब सड़क पर साइड की मिट्टी आ जाने से पूर्णत: कीचड़ हो गया है।

गौरतलब हो कि इस मार्ग से स्कूल के नन्हें बच्चे आवागमन करते हैं और सड़क के ठीक नीचे से पुलिया है जहां से बारिश का पानी बहता रहता है ऐसे में बच्चों के पैर फिसल जाने से पुलिया में गिरने का भय रहता है। सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद पंचायत द्वारा सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण न कराया जाना पंचायत की लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है।

 

कीचड़ से खराब हो जाते है कपड़े !

 

 

बारिश की फुहारे और उस पर सड़क पर कीचड़ के कारण बच्चे अपना बस्ता और छाता संभाले या फिर अपने कपड़ों की ओर ध्यान दे। ऐसे में जब तक बच्चे घर से स्कूल पहुंचते है वे कीचड़ से सनी सड़क पर अपने कपड़ों को गंदा हुआ पाते है। ऐसे में प्रतिदिन बच्चों के कपडे खराब हो रहे हैं। पालकों का कहना है कि पंचायत को तत्काल ही सड़क में कीचड़ न हो इसके लिए कार्यवाहीं करनी चाहिए।

 

बारिश मे नाली निर्माण की उठी मांग

 

Uttar Pradesh Big News : स्कूल बस पलटी, बच्चों की चीख पुकार के बीच ग्रामीण दौड़े फिर आगे क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर

ग्राम पंचायत कतियाररास के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से सड़क के दोनों ओर नाली बनाने की मांग की गई है यदि बारिश के इन दिनों में नाली निर्माण नहीं किया गया तो बच्चे स्कूल जाना बंद कर देंगे। ऐसे में ग्रामवासी पंचायत के खिलाफ आंदोलन का रुख अपनाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU