Dantewada : ग्राम पंचायत चितालूर में अनोखा कचरा घर 

Dantewada :

Dantewada ठोस,तरल अपशिष्ट प्रबंधन के शेड में ग्रामीण कर रहे निवास!

Dantewada दन्तेवाड़ा । स्वच्छ भारत अभियान के तहत् ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के बाद इन ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया हैं। उसके उपरान्त दूसरे चरण में ठोस,तरल,अपशिष्ट प्रबंधन हेतू लाखों की लागत से शेड निर्माण ग्राम पंचायतों में कराया गया हैं। ताकि गांव का गिला,सूखा कचरा इन ठोस,तरल,अपशिष्ट प्रबंधन शेड में जमा किया जा सके इसमें प्लास्टिक,सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर उनका समुचित प्रबंधन किया जा सके।

ग्राम पंचायत चितालूर में ठोस,तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड जनपद पंचायत द्वारा बनाया गया हैं। कचरा घर बनाने का उद्देश्य प्लास्टिक,सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर उनका समुचित प्रबंधन करना हैं।

women empowerment भूपेश सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाओं ने रच डाला इतिहास

बडे ही अचरज की बात है कि इन कचरा घरों में ग्रामीणों ने अपना डेरा जमा लिया हैं। बकायदा ग्रामीण इस पर कब्जा जमा कर खाना तक पका रहे हैं। इस शेड में इनके कपडे खाना पकाने की बर्तन साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इस ओर गांव की जिमेदार जनप्रतिनिधि,ग्राम सचिव एवं अधिकारियों का ध्यान तक नही गया हैं।

माना जाये तो पूरे जिले में यह एक अनोखा कचरा घर हैं। यह आपको ग्राम पंचायत चितालूर में देखने को मिल जायेगा। शासन लाखों की लागत से स्वच्छ भारत अभियान के तहत् कचरा घर का निर्माण कर रही हैं। ताकि पूरा गांव स्वच्छ रहे गांव में कचरा,गंदगी ना फैले मगर वही दूसरी तरफ जिमेदारों की अनदेखी की वजह से शासन की महत्वाकाक्षी योजना को असफल बनाया जा रहा हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU