New delhi latest update : करनाल हरियाणा में 7 मई को मेगा आई कैंप का किया जायेगा आयोजन

New delhi latest update :

अंधापन रोकने के राष्ट्रीय लक्ष्य, मुफ्त दवाई और आई ड्रॉप्स की जाएँगी प्रदान 

New delhi latest update नई दिल्ली !  सिख जरनल जस्सा सिंह राम गाड़िया की 300 बै जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में शिरोमणि गुरद्वारा प्रबन्धक समिति और बाबा जस्सा सिंह राम गाड़िया जन्मोत्स्व आयोजन समिति आगामी 7 अप्रैल को डॉक्टर बासु आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के सहयोग से नई अनाज मण्डी करनाल हरियाणा में आँखों का एक मेगा आई कैंप आयोजित किया जायेगा !

Dantewada : ग्राम पंचायत चितालूर में अनोखा कचरा घर 

डॉक्टर बासु आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के संस्थापक डॉक्टर महेन्द्र सिंह बासु ने बताया की इस कैंप में आम जन मानस की आँखों की रौशनी की मुफ्त जाँच , आँखों के रोगों की मुफ्त जाँच , मरीजों को मुफ्त सलाह और आँखों के मरीजों को एक हफ्ते के लिए मुफ्त दवाई और आई ड्रॉप्स प्रदान की जाएँगी ताकि अंधापन रोकने के राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा किया जा सके !

इस मेगा आई कैंप में डॉक्टर महेन्द्र सिंह बासु के नेतृत्व में दो आँखों के रोगों के बिशेष्ज्ञ और तीन ऑप्टोमेट्रिस्ट आँखों के रोगियों की जाँच और उपचार करेंगे तथा कैंप में आये अधिकतम लोगों को मेडिकल सुबिधाये प्रदान करेंगे !
डॉक्टर महेन्द्र सिंह बासु ने आँखों के रोगियों से अपील की कि बह भारी संख्या में इस कैंप में पहुंच कर कैंप का लाभ उठायें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU