एक्सप्रेस -वे हादसा,चलती बस में 10 लोग जिन्दा जले, 25 से ज्यादा लोग झुलसे …… पढ़िए पूरी ख़बर

हरियाणा में शुक्रवार को रात करीब 1:30 बजे रात को चलती बस में आग लग गयी, जिसमें सवार 10 लोग जिन्दा जल गए और 25 लोग झुलस गए। घायलों ने बताया की हादसा नूंह जिले में तावडू गांव के पास हुआ। बस में 64 लोग सवार थे। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया ।


कैसे लगी बस में आग

बताया जा रहा है की कुंडली-मानसरोवर -पलवल -एक्सप्रेस -वे पर श्रद्धलुओं से भरी बस मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके वापस लौट रही थी। तभी अचानक बस में आग लग गयी। बस चालक को आग जानकारी नहीं होने की वजह से गाड़ी चलाये जा रहा था। तावड़ू गांव के लोगों ने जब बस में लगी आग को देखा तब ड्राइवर को आवाज लगायी परतुं वह सुन नहीं पाया और बस रुकी नहीं। फिर कुछ लोगो ने मोटरसाइकिल से बस का पीछा किया और ड्राइवर को सुचना दी की बस में आग लग गयी है, तब आग काफी फ़ैल चुकी थी।

फायर ब्रिगेड से आग पर क़ाबू

जैसे तैसे बस को रोका गया और गांव वालो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सुचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। वहां के स्थनीय लोगों ने व बस में बैठे लोगो के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गयी। बस में सवार अधिकतर यात्री पूरी तरह से झुलस चुके थे, जिसमे से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और 2 लोग अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिए। 25 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। बस में सवार सभी व्यक्ति एक दूसरे के रिश्तेदार हैं।

घायल मरीजों ने बताया

घायल मरीजों से बातचीत करने पर पता चला की ज्यादातर यात्री सो गए थे। लपटों की गर्मी महसूस हुई तो नींद खुली। सभी लोग चीखने लगे। दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन लॉक था। इसके बाद अफरा तफरा मच गयी। कुछ लोग खिड़की के शीशे तोड़कर कूदे। काफी लोग अंदर ही फंस गए,जिसकी वजह से काफी लोगो की जान चली गयी।

 

 

CG News: डीआरजी जवानों और नक्‍सलियों की मुठभेड़, एक माओवादी ढेर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU