Dantewada : निजी जमीन पर डबरी निर्माण का किसानो को मिल रहा फायदा,देखिये VIdeo

 Dantewada :

Dantewada दन्तेवाड़ा !  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत व्यक्तिगत हितग्राहियों की निजी भूमि पर अधिक से अधिक जलग्रहण,सिंचाई,मछली पालन,सब्जी उत्पादन आदि कार्यो के उद्देश्यों की पूर्ति हेतू एवं इससे किसानों को लाभ मिले एवं जल समस्या की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा कृषक अपनी निजी भूमि पर डबरी निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से किया जा रहा हैं।

दंतेवाड़ा ब्लॉक मुख्यालय से 10 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत चितालूर के किसानों को मनरेगा के तहत निजी भूमि में डबरी निर्माण के लिए 2 लाख 31 हजार की लागत से अपनी निजी जमीन पर किसानों ने डबरी निर्माण कार्य करवाया हैं। रोजगार सहायक राजू मरकाम ने जनधारा की टीम को बताया की निजी डबरी निर्माण के तहत किसानों को इस का बहुद फायदा मिलेगा। किसान इसमें मछली पालन कर सकता हैं।

साथ ही साथ पानी को स्टोरेज करके रख सकता है,और अपने खेतों में भी सिचाई कर सकता हैं। ग्राम पंचायत चितालूर में 03 जगहो पर डबरी निर्माण का कार्य किया गया हैं। 1. कोसा/बुधराम बाजामारी पारा डबरी 2. लिंगू/मासा ठोठापारा 3. देवसिंह/विश्वनाथ स्कूलपारा जो कृषक अपनी निजी भूमि में महात्मा गांधी मनरेगा अंतर्गत डबरी निर्माण कार्य कराना चाहते है संबंधित ग्राम पंचायत में जानकारी दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU