Dantewada : पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों से मिले मुड़ामी

Dantewada :

Dantewada 3 माह से अधिक समय से खराब सोलर पंप को सुधार कर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों से मिले मुड़ामी*

Dantewada दंतेवाड़ा !  अनूसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी लागतार ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास पर रहते है !

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/
इसी प्रवास दरमियान ग्रामीणों ने मुड़ामी को पेयजल की समस्या के विषय में बताया।

Dantewada ग्राम पंचायत कूटेपाल में विगत 3 माह से और ग्राम पंचायत टीकनपाल रावपारा में विगत 1 माह से अधिक समय से सोलर पंप खराब होने की वजह से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

 गर्मियों की शुरुआत हो गई है और पानी समस्या से ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीकनपाल रावपारा ही लगभग 200 से अधिक परिवार और कूटेपाल में डेढ़ सौ से अधिक परिवार इस सोलर पंप द्वारा चलित पेयजल पर आश्रित हैं।

New delhi latest update आवास बाजार में जबरस्त उछाल : रिपोर्ट

 मुड़ामी ने क्रेडा विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया।

अधिकारियों ने जल्द सोलर सिस्टम को सुधारने के लिए मुड़ामी को आश्वस्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU