Dantewada Police : नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बारसूर क्षेत्र से 01 माओवादी गिरफ्तार

Dantewada Police :

Dantewada Police नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बारसूर क्षेत्र से 01 माओवादी गिरफ्तार

Dantewada Police :
Dantewada Police : नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बारसूर क्षेत्र से 01 माओवादी गिरफ्तार

Dantewada Police दंतेवाड़ा ! पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी० उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर सुश्री आशारानी के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 05.04.2023 को डीआरजी दन्तेवाड़ा का बल इन्द्रावती एरिया के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना बारसूर के ग्राम तुमरीगुण्डा के जंगल की ओर रवाना हुए थे कि ग्राम तुमरीगुण्डा के जंगल में 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने व छिपने लगा।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

Dantewada Police जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने  पर अपना नाम छन्नू राम उर्फ सन्नू पिता स्व० मोटू राम उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी थुलथुली थाना बारसूर जिला नारायणपुर जो प्रतिबंधित माओवादी संगठन में इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत काकवर पंचायत विकास शाखा अध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताया।


Dantewada : पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों से मिले मुड़ामी

Dantewada Police जिसके विरूद्ध पूर्व से थाना बारसूर में पूर्व से अप० कं0-01/2023 धारा 147, 148, 149, 342, 364, 302 भादवि0 25 आर्म्सएक्ट, 38 (2), 39(2) विविविनिअधि0 पंजीबद्ध होने से आज दिनांक 06.04.2023 को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU