Dalli Rajhara Latest News : राजहरा पुलिस कर रही सटोरियों पर सख्त कार्यवाही
दल्ली राजहरा• अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 10.09.2022
• जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
• आरोपी के पास से नगदी रकम 3120 रूपये को जप्त किया गया
विवरण
Dalli Rajhara Latest News : पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिकों के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना

Dalli Rajhara Latest News :राजहरा में दिनांक 10.09.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर खाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क० 25 सब्जी मार्केट राजहरा में आरोपी कन्हैया दास पिता स्व० बुधराम दास उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड क्र० 21 शास्त्रीनगर राजहरा थाना
राजहरा जिला बालोद के कब्जे से 06 नग सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन व नगदी रकम 3120 रुपये को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, दीपक वानखेडे, हुमन भेड़िया, सहायक आरक्षक रमेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम :- कन्हैया दास पिता स्व० बुधराम दास उम्र 40 वर्ष साकिल वार्ड 0 21 शास्त्रीनगर राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद
जप्त संपत्ति :- 06 नग सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 3120 रूपये