You are currently viewing Dadasaheb Phalke Award आशा पारेख को किया दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
Dadasaheb Phalke Award आशा पारेख को किया दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

Dadasaheb Phalke Award आशा पारेख को किया दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

Dadasaheb Phalke Award आशा पारेख को किया दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

Dadasaheb Phalke Award नयी दिल्ली !  पद्मश्री से सम्मानित हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को शुक्रवार को भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए 2020 के 52वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Dadasaheb Phalke Award राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां विज्ञान भवन में आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में सुश्री पारेख को उनकी जीवन भर की महान उपलब्धि के रूप में भारतीय सिनेमा जगत के इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया।

Dadasaheb Phalke Award इस प्रतिष्ठित सम्मान से प्रफुल्लित सुश्री पारेख ने कहा, “दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह बड़ी मान्यता मिली है। यह सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है जो मुझे भारत सरकार से मिला है।”

अपने दौर में लम्बे समय तक बॉलीवुड सिनेमा की धड़कन रहीं अभिनेत्री पारेख ने कहा, “मैं जूरी ( पुरस्कार के निर्णायक मंडल ) को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा है। मैं पिछले 60 साल से फिल्म जगत में हूं और अब भी अपने तरीके से इस इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई हूं।”

Leave a Reply