:राजकुमार मल:
बलौदाबाजार- भाटापारा: विश्व पर्यटन दिवस एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव
के अवसर पर आयोजित टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन में कलेक्टर दीपक सोनी ने
निर्धारित 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए फिनिश पॉइंट तक साईक्लिंग पूरी की।
साईक्लिंग से उन्होंने युवाओं में जोश व ऊर्जा का संचार किया जिससे प्रतिभागी उत्साहित हुए।

कलेक्टर श्री सोनी ने साईक्लिंग के दौरान साईक्लिस्टों की सुविधा के लिए बनाए गए डिहाईड्रेशन सेंटर का भी अवलोकन किया। उन्होंने रूट में स्व सहायता समूह एवं ग्रामीणों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए उनके द्वारा साईक्लिस्टों के उत्साहवर्धन कार्य को सराहा। समहू की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण साईक्लिस्टों के लिए हाथ में पानी बॉटल व फल लेकर खड़े होते थे और जय जोहर, जय छत्तीसगढ़ कहते साईक्लिस्टों को अभिवादन करते थे।

उल्लेखनीय है कि रविवार को आयोजित “टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन” सोनबरसा वन विहार से प्रारम्भ होकर लटुआ, बलौदाबाजार, रवान, अर्जुनी,टोनाटार, नावागांव, धंवई, पाटन रेलवे फाटक, बिटकुली, करहीबाजार एवं सोनबरसा तक 50 किलोमीटर की दूरी तय कर फिनिश पॉइंट में सम्पन्न हुआ।
साइक्लोथॉन में स्पर्धा के दो श्रेणी थे जिसमें जिला अंतर्गत एवं जिले से बाहर के प्रतिभागी शामिल हुए। दोनों श्रेणी में पुरुष एवं महिला वर्ग को प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 पृथक -पृथक प्रदान किया गया। इस तरह साइक्लोथॉन में कुल दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।