चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय, कचांदुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम
रमेश गुप्ता
भिलाई.. छत्तीसगढ़ पुलिस के राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत, दुर्ग जिले में लगातार साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के पर्यवेक्षण में यह अभियान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेद व्रत सिरमौर के द्वारा संचालित किया गया। पूरे जिले में विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर इस अभियान के तहत आम जनता तक साइबर जागरूकता “डिजिटल एवं फिजिकल” दोनों माध्यमों से पहुंचाई गई। इसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, साइबर प्रहरी नोडल अधिकारी डॉ. संकल्प राय, थाना/चौकी प्रभारी तथा साइबर प्रहरी टीम एवं साइबर वालंटियर्स ने 15 दिनों तक लगातार काम किया और लाखों लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
Related News
इस अभियान के अंतर्गत 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक दुर्ग पुलिस ने 150 से अधिक स्थानों पर जाकर 5 लाख से अधिक लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस अभियान में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर सहित अन्य राजपत्रित अधिकारियों थाना/चौकी प्रभारियों ने भाग लिया और लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया।
आज, चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय, कचांदुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग (आईपीएस) चिराग जैन ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के महत्वपूर्ण उपाय बताए। उन्होंने छात्रों को किसी भी संदिग्ध लिंक, फर्जी वेबसाइट और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए उपयोगी वेबसाइटों की जानकारी दी और लाइव डेमो के माध्यम से सही तरीके से जांचने की प्रक्रिया समझाई। कार्यक्रम में साइबर प्रहरी नोडल अधिकारी डॉ. संकल्प राय, चौकी प्रभारी अंजोरा पुरुषोत्तम कुर्रे ने भी छात्रों को डिजिटल फ्रॉड, साइबर सेक्सटॉर्शन, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, बिटकॉइन फ्रॉड, और वॉट्सएप हैकिंग से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के डेंटल विभाग के एचओडी डॉ. कुलदीप सिंह सांगा और डॉ. शिल्पी ने कार्यक्रम के दौरान सीएसपी दुर्ग, आईपीएस चिराग जैन और साइबर प्रहरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों से अपील की कि वे साइबर प्रहरी ग्रुप से जुड़कर साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।
इसके अलावा, पॉवरग्रिड कुम्हारी उपकेंद्र में भी साइबर जागरूकता पर एक विशेष एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इसमें पॉवरग्रिड कुम्हारी उपकेंद्र के महाप्रबंधक प्रभारी राज किशोर दाश, महाप्रबंधक आर. पी. साहू, पिनाकी भट्टाचार्य सहित उपकेंद्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर ने साइबर अपराधों से बचने के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला। इसी के साथ, पॉवरग्रिड के सभी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के लिए भी साइबर जागरूकता पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को नवीनतम साइबर खतरों के प्रति सतर्क करना और उन्हें सुरक्षित डिजिटल प्रथाओं के बारे में जागरूक करना था।
श्री महावीर जैन स्कूल, दुर्ग के छात्रों को भी साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया। डॉ. संकल्प राय ने कार्यक्रम में बताया कि युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना आवश्यक है, ताकि वे न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार और समाज को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर सकें। यह कार्यक्रम युवाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ऐसे जागरूकता अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
युवा वर्ग को साइबर अपराधों से बचाने हेतु साइबर प्रहरी की टीम के द्वारा सेक्टर 9 स्थित फुटबॉल ग्राउंड पहुंचकर सभी युवा खिलाड़ियों को एवं उनके कोच को नए ट्रेडिंग साइबर अपराधों के बारे में बात कर जागरूक कराया गया एवं उनका साइबर प्रहरी ग्रुप से जुड़कर जागरूक रहने की अपील भी की गई। साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर १९३० का उपयोग करने की बात बताई गई।
कार्यक्रम के दौरान सायबर थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम, सायबर थाना से प्र.आर. राजेंद्र गिरी, पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला, साइबर प्रहरी टीम और साइबर वालंटियर्स ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।