धनतेरस पर बाजार में बूम.. उमड़े ग्राहक

:अनूप वर्मा :

चारामा: सोमवार 20 अक्टुबर को दीपावली का पर्व मनाया जायेगा। 18 अक्टुबर को धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जहाँ दिनभर बाजारों में ग्राहकों के द्वारा विभिन्न समाग्रियो के खरीदारी के लिए भीड भाड देखी गई।

हालाकि द्वादशी और त्रयोदशी एक ही दिन पडने से लोग संशय में रहे लेकिन पंडितो के द्वारा त्रयोदशी मनाने का समय जो कि 18 अक्टुबर को 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होने की जानकारी मिलने पर दोपहर के बार से बाजार में ग्राहको की भीड बढी।

धनतेरस पर अवसर लोग सोना चॉदी के आभुषण लेना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन सोना और चाँदी के बढे हुए दामों ने आम ग्राहको को सोने चाँदी से बहुत दुर कर दिया है।

जिसके चलते नगर के सराफा बाजार में ग्राहकों की भीड में काफी कमी देखी गई। और उम्मीद से बेहद कम सोना चाँदी का व्यापार इस धनतेरस पर हुआ।

हालांकि कपडे बर्तन सजावटी समाग्री जुता चप्पल, पुजा एंव झाडु व अन्य समानों की खरीदी के लिए ग्राडको की जमकर बाजार में भीड देखी और जमकर खरीदारी भी हुई

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *