IED blast: आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान घायल

आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान घायल

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। नक्सलियों की जानकारी होने पर जिले अरनपुर क्षेत्र में कमलपोस्ट के पास सर्चिंग में निकले थे। इसी दौरान सीआरपीएफ 231 का एक जवान का पैर आईईडी की चपेट में आ गया। वह घायल हो गया। इसके बाद घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
https://aajkijandhara.com/administration-stopped-the-marriage-of-a-minor-groom-the-administration-team-explained-to-the-family/

Related News