बीजापुर। छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ पर अब CRPF का नया कैंप (FOB) स्थापित कर दिया गया है। CRPF महानिदेशक (DG) ने यहां रात्रि विश्राम कर कैंप की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और ऑपरेशनल गतिविधियों का जायजा लिया।

DG ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियानों में “शेष प्रहार” के महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है कर्रेगुट्टा पहाड़ पर संचालित यह अभियान और यहां स्थापित फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB)। उन्होंने तड़पाला FOB में रात गुजारकर अधिकारियों एवं जवानों के साथ ऑपरेशनल चर्चा और विभिन्न कार्यवाहियों में हिस्सा लिया।