Crime News: जादू-टोना के शक में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

घटना सोमवार सुबह की है, जब परवतिया बाई शौच से लौट रही थी। तभी आरोपी ने उसका पीछा किया और गड़ासा से गर्दन पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। महिला की लाश खेत के पास पाई गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे के निर्देश पर एएसपी पंकज पटेल, एसडीओपी राजेश साहू और थाना प्रभारी विपिन लकड़ा मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर आरोपी को नर्सरी से हिरासत में लिया गया और हत्या में प्रयुक्त गड़ासा बरामद किया गया।

थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 299/2025 धारा 103(1) व छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4,5 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

इस कार्रवाई में एसआई अलंगो कुमार दास, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश रजवाड़े, आरक्षक कमलेश और दिनेश उइके की अहम भूमिका रही।


Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *