:रमेश गुप्ता:
दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। अज्ञात बदमाशों ने राजकुमार यादव (20) का रास्ता रोककर बेरहमी पीटा और धारदार हथियार से वार कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
—
क्या हुआ था
– गुरुवार रात – राजकुमार यादव गाड़ी से कहीं जा रहा था
– डुंडेरा-मोरिद रोड पर अज्ञात लोगों ने उसे रोका,जमकर पीटा और हथियार से वार किया।
– सड़क किनारे फेंककर भागे – राहगीरों ने देखा तो उतई अस्पताल भेजा, फिर दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया।
– शुक्रवार सुबह – इलाज के दौरान मौत हो गई।
—
पुलिस की कार्रवाई
– हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू।
– पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया – “हमले का मकसद और आरोपियों की पहचान जांच के दायरे में है।”