:रमेश गुप्ता:
भिलाई: डिजिटल होना पुलिस के फायदेमंद हो रहा है. सशक्त एप के माध्यम से बड़ी कार्रवाई करते हुए
पुलिस ने चोरी के मामलों में तीन नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने शिवपुरी और जामुल क्षेत्र से अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की थी।
जामुल पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 1,35,000 रुपये की कीमत की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
जामुल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि 14 अगस्त को गणेश नगर निवासी जलेश्वर शर्मा की होण्डा प्लेजर (सीजी 07 एलवाई 3891) चोरी हुई थी। इसी तरह 16 अगस्त को श्याम नगर निवासी नारायण सिंह के घर के सामने से स्पलेंडर प्लस (सीजी 07 बीएफ 0443) चोरी हो गई। वहीं 18 अगस्त को लक्ष्मी पारा निवासी चंद्रप्रकाश साहू की स्पलेंडर प्लस (सीजी 07 बीएस 9944) चोरी कर ली गई।

मुखबिर की सूचना और हुलिए के आधार पर पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की, जिसमें तीनों नाबालिगों ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से सभी तीनों मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं।
बरामद वाहन:
- होण्डा प्लेजर (सीजी 07 एलवाई 3891) – कीमत: ₹40,000
- स्पलेंडर प्लस (सीजी 07 बीएफ 0443) – कीमत: ₹50,000
- स्पलेंडर प्लस (सीजी 07 बीएस 9944) – कीमत: ₹45,000
इस कार्रवाई में सउनि महफूज खान, केसेन्द्र चौहान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, तिरिथ बंजारे, चंदन सिंह और चन्द्रभान यादव की अहम भूमिका रही।