2022 court : पलारी विकासखण्ड वासियों को लिंक कोर्ट का मिलने लगा लाभ

court :

हेमन्त मिश्रा

court : जन चौपाल मे हो रहा समस्याओं का त्वरित निराकरण

court : बलौदाबाजार। पलारी मे आज एसडीएम बजरंग दुबे ने जन चौपाल लगा लोगों की शिकायत सुन त्वरित निराकरण किया. जन चौपाल के माध्यम से लोगों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने से लोग राहत महसूस कर रहे है !

वही आम जनता लाभान्वित हो रही है इसके साथ ही लिंक कोर्ट खुलने से भी लोगों को लाभ हो रहा है तथा पक्षकारों को भटकना नही पड़ रहा है.

court : आज जन चौपाल के पूर्व अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की साथ ही कहा कि शासन की योजनाओं का पूरा लाभ आम लोगों को मिले इसका ध्यान रखे.

also read : Agitation : पी एम आवास योजना को लेकर महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

पीड़ित व्यक्ति के साथ निष्पक्षता पूर्वक न्याय कर उसे लाभान्वित करे. लोगों को शिकायत का मौका नही मिलना चाहिए. इस अवसर पर छह व्यक्तियों को किसान किताब  15 व्यक्तियो को स्वेच्छानुदान राशि 2,35,000 रूपये का वितरण किया गया साथ ही 18 लोगों को पावरग्रिड कार्पोरेशन की मुआवजा राशि 4,97,442 रूपये की राशि का वितरण किया गया.

इस अवसर पर तहसीलदार दीवान नायब तहसीलदार जनपद सीईओ पी एच ई विभाग सहित अधिकारी के साथ नागरिक उपस्थित थे.

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU