Agitation : पी एम आवास योजना को लेकर महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

Agitation :

Agitation : नाराज़ हितग्राहियों ने सैकड़ों के तादाद में नगर पंचायत का किया घेराव

Agitation : सक्ती डभरा ! प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्षों से स्वीकृत हो चुके पात्र हितग्राहियों को कार्यादेश नहीं देने से नाराज़ हितग्राहियों ने सैकड़ों के तादाद में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर शिकायत किया और आंदोलन करने की चेतावनी दिया है।

Agitation : मामला नगर पंचायत डभरा का है जहां आज नगर पंचायत डभरा के पार्षद रवि गुप्ता और हेमंत पटेल के नेतृत्व में तीन एवं चार वार्ड के प्रधानमंत्री आवास योजना के सैकड़ों हितग्राहियों ने नगर पंचायत कार्यालय में हल्ला बोला।

Agitation : हितग्राहियों की शिकायत है कि वर्षों से हमारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुका है लेकिन नगर पंचायत के द्वारा मकान बनाने हेतु कार्यादेश जारी नहीं किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा भेदभाव किया जा रहा है और अपने पसंदीदा हितग्राहियों को ही कार्यादेश प्रदान कर रहे हैं।

Agitation : गरीब हितग्राहियों का कहना था कि नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी के कहने पर प्रधानमंत्री आवास बनाने हेतु मकान को तोड़ दिए हैं और कार्यादेश जारी नहीं कर रहे हैं जिससे बरसात में जीवन यापन करना कठीन हो रहा है।

वहीं कुछ हितग्राहियों को वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की राशि जारी नहीं की जा रही है जिसके कारण बरसात के समय में भी हितग्राही अपने आधे अधूरे मकान में रहने को मजबुर है।

also read : 14 ,old age home बुजुर्ग थर्ड जेंडरों के लिए नहीं है वृद्धा आश्रम, रहने से खाने तक का संकट, प्रशासन ने फेरा मुंह…पढ़िए पूरी खबर

हालांकि शिकायत पर नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया है वहीं हितग्राहियों ने तय समय पर समस्या का निराकरण नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दिए हैं।

हितग्राहियों की शिकायत आयी है पात्रता अनुसार जल्द ही समस्या का निराकरण किया जायेगा।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU