You are currently viewing 14, Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया बड़ा ऐलान
Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया बड़ा ऐलान

14, Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया बड़ा ऐलान

  1. Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया बड़ा ऐलान

  2. Petrol-Diesel ,की बढ़ती महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए खुशखबरी है

Petrol-Diesel की बढ़ती महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए खुशखबरी है

Also read : https://jandhara24.com/news/106414/chief-minister-baghel-expressed-grief-over-the-death-of-chhattisgarhi-film-actress-pushpanjali-sharma/

. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयां दिया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार अब हर 15 दिन में कच्चा तेल, Petrol-Diesel और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा करेगी.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखते हुए करों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाएगी.

इसी बीच इस तिमाही का महंगाई दर भी आरबीआई के अनुमानित लक्ष्य से ज्यादा है.

(Finance Minister said big thing)वित्त मंत्री ने कही बड़ी बात 

Petrol-Diesel ,वित्त मंत्री सीतारमण ने संवाददाताओं बातचीत के दौरान कहा कि यह एक मुश्किल वक्त है और वैश्विक स्तर पर तेल कीमतें बेलगाम हो चुकी हैं.

Petrol-Diesel ,उन्होंने कहा, ‘हम निर्यात को हतोत्साहित नहीं करना चाहते लेकिन घरेलू स्तर पर उसकी उपलब्धता बढ़ाना चाहते हैं.’

Petrol-Diesel ,अगर तेल उपलब्ध नहीं होगा और निर्यात अप्रत्याशित लाभ के साथ होता रहेगा तो उसमें से कम-से-कम कुछ हिस्सा अपने नागरिकों के लिए भी रखने की जरूरत होगी.’

Also read : infected : मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

(Export tax on petrol, diesel and aircraft fuel)पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन पर निर्यात टैक्स 

इससे पहले सरकार ने सरकार ने Petrol-Diesel और विमान ईंधन के निर्यात पर कर लगाने की घोषणा भी की.

आपको बता दें कि पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात पर छह रुपये प्रति लीटर और डीजल के निर्यात पर 13 रुपये प्रति लीटर की दर से कर लगाया गया है.

यह नया नियम एक जुलाई से प्रभाव में आ गया है.

(Tax on locally produced oil also)स्थानीय स्तर पर उत्पादित तेल पर भी टैक्स

इसके साथ ही ब्रिटेन की तरह स्थानीय स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर भी कर लगाने की घोषणा की गई.

घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर 23,250 रुपये प्रति टन का कर लगाया गया है.

राजस्व सचिव तरूण बजाज ने कहा कि नया कर सेज इकाइयों पर भी लागू होगा लेकिन उनके निर्यात को लेकर पाबंदी नहीं होगी.

इसके साथ ही रुपये की गिरावट पर वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार स्थिति पर नजर रख रही है.

सरकार आयात पर रुपये के मूल्य के असर को लेकर पूरी तरह सचेत है.

Leave a Reply