Contract worker नियमितिकरण की जंग को तैयार संविदा कर्मचारी

Contract worker

Contract worker  नियमितिकरण की जंग को तैयार संविदा कर्मचारी

Contract worker दन्तेवाड़ा ! सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ, जिला इकाई के बैनर तले मुख्यालय दंतेवाड़ा में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

Contract worker इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छ0ग0 सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ राज्य ईकाई द्वारा आयोजित ‘‘नियमितिकरण मनोकामना पदयात्रा’’ माता कौशिल्या धाम चन्द्रखुरी से बुढ़ातालाब रायपुर तक रैली प्रदर्शन में सम्मिलित होने हेतु जिला दन्तेवाड़ा से रूपरेखा तैयारी के संबंध में रखी गई थी, दंतेवाड़ा जिले से इस कार्यक्रम में 500 संविदा कर्मियों को रायपुर जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक के संचालन श्री मनीष साहु, महासचिव द्वारा किया गया।

Contract worker जैसा कि अवगत हो सत्ताधारी कांग्रेस सरकार ने सरकार बनने के पूर्व सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया गया था किन्तु 04 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक संविदा कर्मचारियेां को कोई खास उपलब्धि नही हुई है । सरकार को जगाने के लिए माता कौशिल्या धाम चन्द्रखुरी एक बार फिर संविदा कर्मी आगाज करने जा रहे है । विभिन्न राज्यांे जिसमें उड़िसा, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मणीपुर जैसे अन्य राज्य ने संविदा कर्मियांे को नियमितिकरण का उपहार दिया है । छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मी कांग्रेस सरकार की तरफ उम्मीद भरी नजरे बनाये हुए है ।

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में राज्य के आव्हान पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकासखण्डवार दायित्व निर्धारण किया गया, जिसमें विभागवार सदस्यों को दायित्व दिए गए। बैठक में सभी से सुझाव भी आमंत्रित किये थे, जिसमें अधिकांश सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। सुझाव में सभी ने राज्य के आव्हान पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का पुरजोर समर्थन किया तथा अपने विकासखण्ड से अधिक से अधिक साथियों को कार्यक्रम में सम्मिलित कराने का वादा किया। जिला स्तरीय बैठक में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न विकासखण्डों के 200 संविदा कर्मी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU