You are currently viewing Dantewada latest news जागेश्वरी का बेहतर इलाज करने शासन प्रशासन है तैयार
Dantewada latest news जागेश्वरी का बेहतर इलाज करने शासन प्रशासन है तैयार

Dantewada latest news जागेश्वरी का बेहतर इलाज करने शासन प्रशासन है तैयार

Dantewada latest news शासन और प्रशासन के प्रयास से जागेश्वरी को मिलेगा बेहतर उपचार

Dantewada latest news दंतेवाड़ा। जिले के ट्री मैन सिंड्रोम से पीड़ित जागेश्वरी का बेहतर इलाज के लिए शासन और प्रशासन तैयार है।बच्ची के उचित उपचार के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।

Dantewada latest news जिला प्रशासन के द्वारा जागेश्वरी के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए गए हैं विभाग द्वारा जल्द ही जागेश्वरी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा जहां पर जागेश्वरी का इलाज में आने वाले समस्त खर्च विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा वहन किया जाएगा और विभाग के द्वारा कोशिश की जाएगी कि जागेश्वरी का बेहतर से बेहतर इलाज हो।

Dantewada latest news शासन प्रशासन ने इसकी भी तैयारी कर ली है कि आवश्यकतानुसार जागेश्वरी को उचित उपचार हेतु बाहर भी भेजा जाएगा। आपको ज्ञात होगा कि दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाके में रहने वाली 09 वर्षीय आदिवासी बालिका बेहतर दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है।

मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज किया जाएगा बेहतर इलाज

Dantewada latest news जीन के म्युटेशन या खराबी के कारण उसकी त्वचा पेड़ की छाल की तरह सख्त होने लगी है जिसे मेडिकल भाषा में इस जेनेटिक बीमारी को इक्थायोसिस स्टिरिक्स कहा जाता है। अब जागेश्वरी को दोबारा बेहतर से बेहतर उपचार देने की कोशिश की जा रही है।इसके पूर्व भी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाहुरनार में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया !

Dantewada latest news जिसमें दुर्लभ त्वचा संबंध रोग से ग्रसित जागेश्वरी उम्र 09 वर्षीय बालिका इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंची जहाँ चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दंतेवाडा द्वारा त्वचा संबंधित रोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया एवं उसका उपचार प्रारंभ किया गया ततपश्चात जागेश्वरी को चिकित्सको द्वारा उच्चस्तरीय उपचार हेतु डॉ भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर भेजने की सलाह दिया गया तब जागेश्वरी को डॉ. भीमराव अम्बेकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया।

जहाँ पर बायोप्सी रिपोर्ट में Epidermolytic Hyperkeratosis पाया गया 01 महीने तक जागेश्वरी का विशेषज्ञ चिकित्सको की देखरेख मे जागेश्वरी का डाइगनोसिस एव इलाज किया गया जिससे जागेश्वरी 80 प्रतिशत तक स्वस्थ्य हुई ।

डॉ. भीमराव आम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर में डिस्चार्ज के बाद जागेश्वरी के घर में समय समय पर चेरपाल स्वास्थ्य दल के द्वारा लगातार देखरेख किया जाता रहा प्रत्येक 15 दिनों में उसका जिला चिकित्सालय लाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है एवं आवश्यक दवाईया निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

शासन द्वारा उनके बेहतर उपचार हेतु जिला स्तर पर जागेश्वरी का बेहतर देख – रेख किया जा रहा है।स्वास्थ्य टीम के द्वारा प्रत्येक सप्ताह एवं समय-समय पर उसके घर जाकर फॉलो अप किया जा रहा है।

पुनः शासन और प्रशासन के प्रयास से जागेश्वरी को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा जायेगा एवं उसके इलाज में आने वाले सम्पूर्ण खर्च विभाग / शासन द्वारा वहन किया जायेगा एवं उच्च संस्था से निर्देशानुसार जागेश्वरी का नियमित फॉलोअप किया जायेगा।

Leave a Reply