संविधान दिवस: महापौर रामू रोहरा ने दिलाई संविधान की शपथ



महापौर ने कहा कि भारत का संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है और डॉ. अंबेडकर ने इसे अत्यंत सूझबूझ, व्यापक दृष्टि और समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था। उन्होंने नागरिकों से संविधान में निहित समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान संविधान की शपथ दिलाई गई । अंत में उपस्थित लोगों ने राष्ट्र निर्माण में संविधान के महत्व को दोहराते हुए डॉ. अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर अंगिरा ध्रव मोनिका देवांगन, विजय साहू, मेघराज ठाकुर, अखिलेश सोनकर, अज्जू देशलहरे , कुलेश सोनी, पिंटू यादव, शिवदत उपाध्याय, ईश्वर सोनकर, गजेंद्र कवर, आदि उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *