:विशाल ठाकुर:
धमतरी। संविधान दिवस के अवसर पर आज अंबेडकर चौक में आयोजित कार्यक्रम में महापौर रामू रोहरा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित जनप्रतिनिधियों, और नागरिकों को संविधान की शपथ दिलाई। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

महापौर ने कहा कि भारत का संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है और डॉ. अंबेडकर ने इसे अत्यंत सूझबूझ, व्यापक दृष्टि और समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था। उन्होंने नागरिकों से संविधान में निहित समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान संविधान की शपथ दिलाई गई । अंत में उपस्थित लोगों ने राष्ट्र निर्माण में संविधान के महत्व को दोहराते हुए डॉ. अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर अंगिरा ध्रव मोनिका देवांगन, विजय साहू, मेघराज ठाकुर, अखिलेश सोनकर, अज्जू देशलहरे , कुलेश सोनी, पिंटू यादव, शिवदत उपाध्याय, ईश्वर सोनकर, गजेंद्र कवर, आदि उपस्थित थे।