:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली थाने में पदस्थ आरक्षक अमित बंजारे ने बिलासपुर जाकर एक मरीज को भारत मे दुर्लभ ब्लड जिसे रेयर ब्लड कहा जाता है स्वफूर्त जाकर मरीज को ब्लड डोनेट किया गया ।

ज्ञातव्य हो कि सरायपाली अंतर्गत ग्राम छोटे साजापाली निवासी मोहिन्द्र सुबोझ उरांव पिता सुनाऊं उरांव, उम्र 29 वर्ष का एक्सीडेंट होने के कारण आज बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप (10,000 भारतीय में 1 व्यक्ति में पाया जाता है) HH ब्लड ग्रुप/बॉम्बे फेनोटाइप ब्लड ग्रुप/OH ब्लड ग्रुप की अर्जेंट में आवश्यकता पड़ी, मरीज़ के पिता ने रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ से सम्पर्क किया, समिति ने संज्ञान लेकर तुरंत महासमुन्द जिला में एक मात्र इस रेयर ब्लड ग्रुप धारक युवा जो थाना सरायपाली में आरक्षक पद पर पदस्थ अमित बंजारे को सूचना दिया, आरक्षण की नाईट ड्यूटी थी दिन में बिना आराम किए तत्परता दिखाते हुए बिलासपुर (छत्तीसगढ़) अपोलो हॉस्पिटल रवाना हो गए और वहां जाकर रक्तदान कर मरीज़ की जिंदगी बचाई ।

विदित हो कि कुछ लोग पुलिस के प्रति नकारात्मक सोच लेकर चलते हैं उन्हें पता होना चाहिए पुलिस जितनी कठोर, अनुशासनपूर्ण ड्यूटी करती हैं और तनावग्रस्त जीवन रहतीं है फिर इसी तरह किसी के बुरे समय में पुलिस अपने मानवता का मिशाल पेश भी करतीं हैं। उसी पुलिस मे अमित बंजारे जैसे हमारी सुरक्षा में तैनात परोपकारी व्यक्ति भी हैं।अमित बंजारे जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से बिलासपुर जाकर रक्तदान किया और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इनके लिए रक्तदान सेवा समिति आभार प्रकट करता है। ऐसे आरक्षक जो समाज के सुरक्षा का बीड़ा के साथ-साथ मानवता की जिम्मेदारी लिया हुआ है, ऐसे जवान को रक्तदान सेवा समिति के साथ आमजनों ने हृदय से आभार व्यक्त किया है ।
इस संबंध में आरक्षक अमित बंजारे ने बताया कि मरीज व पीड़ितो को खून का महत्व कितना होता है इससे वे काफी परिचित हैं । वह भी तब जब कोई दुर्लभ खून जो कि 10000 व्यक्तियों में किसी 1 के पास मिलता है तब इस तरह के दानदाता का महत्व और बढ़ जाता है ।
पुलिस विभाग में कार्यरत होने के बाद भी वे ऐसे जरूरतमंदों की सेवा करने में उन्हें संतुष्टि मिलती है ।