कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई जनरेटेड वीडियो साझा किया। 6 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी को वैश्विक मंच पर एक चायवाले के रूप में दिखाया गया है। वीडियो में उनके हाथ में चाय की केतली और ग्लास नजर आ रहे हैं। रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा— “अब ई कौन किया बे।”

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
वीडियो सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर करारा वार किया।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले ‘कामदार’ प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।
पूनावाला ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी एक गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और कांग्रेस ने पहले भी उनकी पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पीएम को 150 से अधिक बार अपशब्द कहे और बिहार में तो उनकी मां को भी निशाना बनाया। पूनावाला ने लिखा— “जनता इस व्यवहार को कभी माफ नहीं करेगी।”
पहले भी एआई वीडियो को लेकर विवाद
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस किसी एआई वीडियो को लेकर विवादों में घिरी हो। बिहार चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने पीएम मोदी का एक एआई वीडियो साझा किया था, जिसमें दिखाया गया था कि पीएम सपना देख रहे हैं और उनकी मां उन्हें उनकी राजनीति को लेकर डांट रही हैं।
बीजेपी ने तब इस वीडियो को प्रधानमंत्री की दिवंगत मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान बताया था।
गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में 99 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था।