Commit suicide: आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ गया बुजुर्ग, 112 की टीम ने उतारा

आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ गया बुजुर्ग, 112 की टीम ने उतारा

रायगढ़। जिले के गोपालपुर गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास करते हुए बरगद के पेड़ पर चढ़ गया। इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और 56 वर्षीय हरिशंकर सिदार को समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा।

पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश, पुलिस की सतर्कता से बची जान

मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हरिशंकर सिदार ने पारिवारिक विवाद के चलते बरगद के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया। गांव के लोगों ने यह देखा और तुरंत डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और चालक विशाल आवड़े मौके पर पहुंचे। डायल 112 टीम ने तुरंत समझाइश देकर और ग्रामीणों की सहायता से हरिशंकर को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
https://aajkijandhara.com/illegal-supply-illegal-supply-of-diesel-from-tanker/

Related News

पारिवारिक विवाद बना कारण
बताया जा रहा है कि हरिशंकर का अपनी पत्नी और बच्चों के साथ विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है। इस तनाव के कारण हरिशंकर ने आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के दौरान वह किसी के रोकने पर अपशब्द कहने लगा, जिससे स्थिति गंभीर हो गई थी।

थाना प्रभारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचित करने पर तत्काल सीढ़ी और बस का इंतजाम कर हरिशंकर को नीचे उतारा गया। पुलिस ने उन्हें शांत करवाया और उचित समझाइश दी। इसके बाद हरिशंकर को उनके परिवार के साथ घर भेज दिया गया।

डायल 112 की त्वरित प्रतिक्रिया और ग्रामीणों के सहयोग से बुजुर्ग की जान बच सकी, जिससे एक संभावित त्रासदी को टाल दिया गया।

Related News