दिपेश रोहिला
Collision between car and bike : लाखझार में कार और बाइक के बीच भिड़ंत में बाइक सवार 2 युवक घायल
Collision between car and bike : पत्थलगांव । शहर में तीव्र गति से वाहन चलाना इन दिनों आम बात हो चुकी है। जिससे आए दिनों छिटपुट दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। बुधवार को थाना क्षेत्र के लाखझार पेट्रोल पंप के समीप कार व बाइक की आमने सामने टक्कर होने से बाइक सवार 2 युवक जख्मी हो गए।
जिसके बाद घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक तमता निवासी तुला सिंह और छतासराई निवासी प्रमोद यादव पल्सर बाइक पर सवार होकर पत्थलगांव आ रहे थे।
Collision between car and bike : इसी बीच पत्थलगांव की ओर से जा रही एक कार से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक घसीटते हुए दूर जाकर गिर गया।जिससे दोनों युवक जख्मी हो गए। युवकों को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल भेज दिया। वही घायल युवक को मामुली चोटें आने की वजह से प्राथमिक उपचार के पश्चात हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही कार के आगे का हिस्सा व बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार पत्थलगांव के बताए जा रहे है।