Collector Rajat Bansal : जनहित कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन के लिए याद किये जायेंगे कलेक्टर रजत बंसल

Collector Rajat Bansal : जनहित कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन के लिए याद किये जायेंगे कलेक्टर रजत बंसल

Collector Rajat Bansal : जनहित कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन के लिए याद किये जायेंगे कलेक्टर रजत बंसल

Collector Rajat Bansal : बलौदाबाजार जिले के निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल का तबादला होने के बाद उनके अल्प समय में किए गए अच्छे कार्यों और आम जनता से उनके व्यवहारों से लोग काफी प्रभावित है यही वजह है कि जब कलेक्टर रजत बंसल सोमवार को नवनियुक्त कलेक्टर चंदन कुमार को कार्यभार सौपने के पश्चात जब रायपुर निकल रहे थे तभी लोगों को इसकी

https://jandhara24.com/news/156439/nandkumar-sai-join-congress-today/

Collector Rajat Bansal : जानकारी होने पर पलारी बस स्टैंड चौक एवं खरतोरा चौक में सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर रजत बंसल का विदाई करने पहुंच गए । बीच सड़क में कलेक्टर का इंतजार करते लोगों के झुंड को देखकर कलेक्टर बंसल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और लोगो का अभिवादन स्वीकार किया । इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और महिलाएं मौजूद थे ।

भावुक हुई माँ

आपने मेरी बेटी की जान बचाई आपका उपकार पूरे जीवन नहीं भूल सकते , _ सोनी कुर्रे

कलेक्टर की जाने की खबर सुनकर ग्राम अमेरा की सोनी कुर्रे पलारी आ गई और कलेक्टर बंसल को बुके भेंट करते हुए कहा की सर आपकी मदद से आज मेरी बेटी को नया जीवनदान मिला उनका लिवर ट्रांसप्लांट के लिए आपके मदद से 22लाख रुपए मुख्यमंत्री ने दिया जिससे मेरी बेटी का सफल उपचार के बाद हम लोग कुछ माह पहले ही घर लोट

कर स्वास्थ लाभ ले रहे है। तभी मुझे आचनक पता चला की आपका तबादला हो गया और आप जा रहे है। तो अपने आपको रोक नही पाई अगर आप नही होते तो मेरी बेटी आज ठीक नही हो पाती और बोलते बोलते उनके आंख भर आई इस बात को सुनकर श्री बंसल भी भाउक हो गए और उन्होंने कहा की आप सबके प्यार और सम्मान के लिए वे आभारी

है और हमेशा आप लोगो से मिलते रहेंगे जब भी उनके लायक कोई काम हो वे बेझिझक उनसे रायपुर में मिलकर बोल सकते है वही बंसल ने मां सोनी कुर्रे से कहा की वे अपना और बेटी का स्वास्थ का ख्याल रखे और आराम करे उन्होंने कहा की आपको ऐसे हालत में

TOP 10 News Today 2 May 2023 : अतीक के गढ़ में आज गरजेंगे CM योगी, लोगों पर पड़े प्रभाव से नापी जाती है किसी पहल की सफलता, AI के जनक जेफ्री हिंटन का गूगल से इस्तीफा…आर्थिक मंदी से 9 करोड़ रोजगार पर खतरा…समेत सुबह की 10 बड़ी खबरे   

नहीं आना था जिस पर श्रीमती कुर्रे ने कहा की अगर वो नही आती तो उन्हे ज्यादा पीड़ा होता जिस पर बसंल ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नही किया सिर्फ अपना काम किया है आपका जो स्नेह है उसके लिए वे ह्रदय से आभारी है ।

और आना साहब आपकी जरूरत है हम सबको ।

वही लोगो ने श्री बंसल को विदाई देते हुए कहा की आप और आइएगा साहब बहुत जरूरत है हम सबको और इस जिले को जिस तेजी से आपने विकास कार्य कराए आम लोगो को सुना और उन्हे जो सम्मान दिए ऐसा पहली बार अधिकारी हमे मिला था जिससे हम बेझिझक होकर अपनी बात आपके पास रख सके कभी ऐसा लगा ही नहीं की हम एक बड़े साहब से बात कर रहे है ।

शिदेश्वर मंदिर कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया लोगो ने,

वही पलारी बस स्टेंड में कलेक्टर रजत बंसल का अभिवादन स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया इस दौरान नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने को गुलाब फूल बुके और बाल प्राचीन मंदिर शिदेशवर बाबा का स्मृति चिन्ह भेंट किया जिस पर श्री बंसल ने कहा की ये

स्मृति चिन्ह आप लोगो और पलारी की हमेशा याद दिलाता रहेगा इन्हे हमेशा अपने पास संभालकर रखूंगा और जब मौका मिलेगा मंदिर दर्शन के बहाने आप सबसे मिलने आऊंगा ।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष शेखर वर्मा ,रामाधार पटेल, नंद कुमार वर्मा, मनोज ,पवन बधेल,गगन मगन, तुका, मिथलेश मुकेश साहू, महेश ढीढी ,चेतन पुरैना, हेमंत वर्मा, डंडी ,देवेंद्र साहू,सीताराम साहू, केशव साहू , माया ग्वालानी,गायत्री सेन, मिथलेश वर्मा, हेमलता , लवकेश पैकरा, रोहित नायक, मुरारी, खिलावन, गज्जू, हेमलता आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU