स्वच्छता और शौचालय उपयोग का महत्व समझना होगा-कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी

कोरिया, 20 नवम्बर 2024/ जिला स्वच्छ भारत मिशन की प्रबंध समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान पर विशेष चर्चा हुई। यह अभियान मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता और शौचालय उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर की अपील
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, स्वच्छता और शौचालय उपयोग का महत्व समझना और इसे बचपन से ही अपनाना आवश्यक है। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है। कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि स्वस्थ जीवन के लिए अपने घर और परिसर को साफ रखें। उन्होंने विशेष रूप से शौचालय उपयोग और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।व्यक्तिगत, सामुदायिक, ब्लॉक, और जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शौचालय निर्माण को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Related News

पानी की गुणवत्ता परीक्षण पर ईकोलाई बैक्टीरिया की उपस्थिति का परीक्षण किया जाएगा। सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति का आकलन किया गया। स्वच्छाग्रहियों को सक्रिय रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

बता दें जिले में सामुदायिक शौचालयों में 6 पूर्ण, 17 प्रगतिरत और 13 अप्रारंभ वहीं व्यक्तिगत शौचालयों में 531 पूर्ण, 205 प्रगतिरत और 164 अप्रारंभ है। जिले के 243 ग्रामों में 233 ग्राम पृथक्करण शेड से सुसज्जित हैं। स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जिले के 67 ग्रामों को एस्पायरिंग और 176 ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया गया है।

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत ग्राम पंचायत लटमा में इकाई स्थापित की गई है, जबकि मझगवां में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का काम चेरवापारा में पूरा हो चुका है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन सभी वर्गों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related News