(Collector Jandarshan) कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्याएं बताने दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे ग्रामीण

 (Collector Jandarshan)

(Collector Jandarshan) जनदर्शन में पहुंचे भूसीडीह के कौसील्या बाई ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

 

जनदर्शन में आज कुल 35 आवेदन हुए प्राप्त

 

(Collector Jandarshan)

 

(Collector Jandarshan) सक्ती ! कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने आज मीटिंग हाल में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दूर के गांवों से आने वाले आम नागरिकों की एक एक करके समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों के दूर-दराज गांव से आए नागरिकों, ग्रामीणों की समस्याओं को कलेक्टर भली भांति सुनते हैं और जल्द से जल्द सभी की समस्याओं का निराकारण करने की निर्देश देते हैं।

जिस कारण जिले के ग्रामीणजन बेझिझक अपनी समस्याएं कलेक्टर को बताने दूर-दूर से पहुंचते हैं। आज जनदर्शन में भूसीडीह के  कौसील्या बाई वैष्णव ने अपने बेटे दिलेश्वर दास की सड़क दुर्घटना के दौरान घायल हो गया है। जिसका ईलाज बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

(Collector Jandarshan) जिसके ईलाज हेतु डॉक्टरों के द्वारा बडी राशि बताई जा रही है। जिसके लिए आर्थिक सहयोग राशि के लिए मदद की गुहार लगाई जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सहयोग करने का आश्वासन दिया।

आज जनदर्शन में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज जनदर्शन में ग्राम पंचायत सोठी वार्ड क्र 14 तहसील सक्ती के भूषण दास मंहत ने मशरूम उत्पादन यूनिट रकबा अथवा मशरूम प्रशिधक के रोजगार उपलब्ध कराने के विषय में पहुंचे हुए थे।

(Collector Jandarshan) इसी प्रकार आज जनदर्शन में हरीश कुमार राठौर सक्ती निवासी ने कार्यवाही नहीं होने एवं निविदा निरस्त करने के संबंध सहित विभिन्न समाज द्वारा समाज के लिए सामुदायिक भवन सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे।

कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU