Collector Conference: CM विष्णु देव साय का धान खरीदी को लेकर सभी कलेक्टर्स को निर्देश.. अनयिमितता मिली तो कलेक्टर होंगे जिम्मेदार

मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश के सभी जिलों में शासकीय कार्य, योजनाओं के प्रगति की जानकारी ले रहे हैं.इसके साथ ही सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर भी मंथन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 नवंबर से होने वाली धान खरीदी को लेकर सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए. सीएम साय ने कहा कि धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे. प्रभारी सचिवों को जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी करने के निर्देश दिए और संवेदनशील केंद्रों की गहन निगरानी करने के को कहा है.

पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ हो धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था,इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से बढ़ेगी चौकसी, अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने का भी निर्देश सीएम साय ने दिया.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *