रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस और चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप के बाद मुख्यमंत्री विष्ण देव साय ने कांग्रेस पर तंज कसा है. सीएम साय ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है और आज वे सीमित दायरे में सिमट गए हैं और उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है। जब भी उनके पक्ष में कुछ होता है, कोई सवाल नहीं उठाता, लेकिन जब उनके पक्ष में कुछ नहीं होता, तो वे सवाल उठाते हैं… यही उनकी संस्कृति है।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम की पुण्यभूमि में रायपुर-राजिम नई मेमू रेल सेवा का शुभारंभ किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान सीएम साय ने कहा कि “आज छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही शुभ अवसर है, राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन का उद्घाटन। इससे हजारों लोगों के आवागमन में बहुत सुविधा होगी।