रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कवर्धा जिले के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर के लिए रवाना हुए. जहां वे भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान उन्होंने श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सावन का पावन महीना भक्ति और उत्साह का समय है।

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस बार भी अमरकंटक से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी ।
सीएम के साथ मंत्रियों और विधायकों ने भी लिया हिस्सा
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री अरुण साव भी सीएम के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।
भोरमदेव मंदिर का महत्व
भोरमदेव मंदिर को “छत्तीसगढ़ का खजुराहो” कहा जाता है। यहां श्रावण मास में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, खासकर कांवड़ यात्रा के दौरान। सरकार द्वारा इस बार भी भक्तों के लिए बेहतर सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।
देखें हमारा खास कार्यक्रम सुभाष की बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि “भोलेनाथ की कृपा से प्रदेश में शांति और समृद्धि बनी रहेगी।” उन्होंने सभी नागरिकों से सावन के पवित्र महीने में सेवा, सद्भाव और सामाजिक एकता का संदेश फैलाने की अपील की।