रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिहार प्रवास पर हैं. सुबह वे बांकीपुर विधानसभा से नितिन नबिन के नामांकन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “NDA का बिहार में बहुत अच्छा प्रभाव है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लगातार बिहार को मिल रहा है। NDA को इस चुनाव में भारी सफलता मिलेगी।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पटना के स्काउट एंड गाइड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे तारापुर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट चौधरी के नामांकन रैली में शामिल होंगे. दोपहर 2.15 को मुंगेर विधानसभा के उम्मीदवार कुमार प्रणय के नामांकन में भी हिस्सा लेंगे.