छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट में जल्द ही 3 नए मंत्रियों की एंट्री होने वाली है. मोदी-शाह से इस बात की मंजूरी मिल गई है. नए सदस्यों को शामिल करने की इन चर्चा के बीच शनिवार शाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजभवन पहुंचे. कयास लगाया जा रहा है कि एक-दो दिन में नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.
बीते दिनों मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं से भेंट की थी. जिसके बाद मंत्रिमंडल शामिल किए जाने वाले सदस्यों के लिए सामाजिक फार्मूला भी तय कर लिया गया है. मंत्रिमंडल में नए सदस्य को शामिल करने की अनुमति के साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि फेरबदल नही किया जाएगा.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त से पहले साय कैबिनेट में 3 नए सदस्य शामिल होंगे. इनमें बस्तर संभाग, सरगुजा और रायपुर-दुर्ग संभाग विधायकों को मौका मिल सकता है. बताया गया है इनमें 1 सदस्य OBC , 1 ST और 1 SC वर्ग को मौका मिलेगा.