रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक नए अंदाज में नजर आए. आखों मे स्पोर्ट्स गागल स्पोर्ट्स ग्ल्वस और हेलमेट लगाकर सीएम साय स्पोर्ट्स बाइक चलाते दिखे. सीधे सरल स्वभाव वाले सीएम का यह लुक देखकर हर कोई हैरान हो गया. इस वीडियो को सीएम साय के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का यह अवतार बाइक रेसिंग चैंपियनशिप का संदेश देने के लिए था. इसके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी दिखे उत्साहित,उन्होने आम जन से अपील की वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का ध्यान अवश्य रखें.
बता नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 8 और 9 नवंबर को राजधानी के बूढ़ातालाब के पास आउटडोर स्टेडियम में होगा.