:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। मेसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लि. द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत् एवं भारतीय खान ब्युरो, रायपुर के तत्वाधान मे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की सुरुवात मेटाबोदेली चारगांव खदान से की गयी। खदान व खदान क्षेत्र के गांवो मे, स्कूलो में “स्वच्छता ही सेवा” दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टुबर तक मनायें जानेवाला यह स्वच्छता उत्सव को बड़े हर्ष और जिम्मेदारी के साथ मनाया जा रहा है।

इस दौरान सभी कर्मचारी, श्रमिक, शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामिणों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश फैलाने में सक्रिय भाग ले रहे है।
स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत सभी कर्मचारिओ के मध्य शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि हम न केवल संस्थान को बल्कि अपने घर, मोहल्ले और समाज को भी स्वच्छ रखने में योगदान देंगे।
सभी कर्मचारिओं के साथ जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया गया। खदान परिसर की साफ–सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। कार्यालय, विद्यालयो, पास के उप स्वास्थ केन्द्र, पुस्तकालय, प्रयोगशाला और आसपास के खुले क्षेत्रों को साफ करने का अभियान चलाया गया।

स्वच्छता से जुड़ी विद्यालयो मे रचनात्मक गतिविधियाँ जैसे निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के साथ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश प्रस्तुत किया।
इस स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से सभी को यह समझाया गया कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। स्वच्छ वातावरण से स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बीमारियाँ दूर रहती हैं और समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है।
खदान प्रबंधन द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि स्वच्छता ही सेवा केवल दो सप्ताह का आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन की निरंतर आदत बननी चाहिए। यदि हम सभी मिलकर प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा योगदान दें, तो निश्चित ही “स्वच्छ संस्थान – स्वच्छ भारत” का सपना साकार हो सकता है।