Civic action सीआरपीएफ बी/ 228 वी. बटालियन के सिविक एक्शन में शामिल हुए आरगट्टा,बोडीगुड़ा,कुर्ती से 250 ग्रामीण, देखिये VIDEO

Civic action

कृष्णा नायक दोरनापाल

 

Civic action सीआरपीएफ बी/ 228 वी. बटालियन के सिविक एक्शन में शामिल हुए आरगट्टा,बोडीगुड़ा,कुर्ती से 250 ग्रामीण

Civic action दोरनापाल ! सुकमा जिला के ग्राम कुर्ती में बी/ 228 सीआरपीएफ बटालियन कैंप के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत अरगट्टा,बोडीगुडा,स्कूल पारा, शामिल रहे। बी /228 वाहिनी बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोज कर गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं एवं स्वस्थ संबंधित जानकारी दी गई।

उक्त प्रोग्राम में स्कूली बच्चों को स्कूल बैग,पानी बोतल, पुरुषों को छाता, महिलाओं को बर्तन, युवाओं को खेलने के लिए फुटबाल, वालीबाल, खेलकूद का सामान दिया गया तथा गावँ में कुच्छ महिला पुरूष, मौसमी बीमारी से रबीमार रहे उन्हें दवाई दि गई।

Civic action  सिविक एक्शन प्रोग्राम के मार्गदर्शक असित कुमार चौधरी, कमांडेड बी/228 सीआरपीएफ के द्वारा संपन्न हुआ जिसमें  श्वेता राणा, ( दि.क.अ.) डॉ. धनुष के.एस. ( चिकित्सा अधिकारी ) के.नागी ( सह. कमांडेंट ) कम्पनी कमांडर बी /228 वाहिनी तथा दोरनापाल थाना प्रभारी नीलेश पांडे व आस,पास ,के गावँ के 250 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

Civic action  इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को स्वस्थ एवं जागरूक कर भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को , विस्तार से अवगत कराना था। भविष्य में इसी प्रकार से सिविक एक्शन प्रोग्राम कर जरूरतमंद लोगों को सहयोग देना हमारा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU