Chit fund के पेंडिंग मामलों में आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर राज्यों में भेजने के निर्देश

Chit fund

Chit fund पुलिस अधीक्षकने ली लंबित चिट फंड मामले के संबंध में समीक्षा मिटिंग,मिटिंग में लंबित चिट फंड के मामलों में जल्द कार्यवाही करने के दिए सख्त निर्देश

Chit fund धमतरी / को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा पुलिस कार्यालय धमतरी में चिट फंड के मामले में मिटिंग लेकर समीक्षा किए,जिसमें जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी कोतवाली शामिल हुए।

चिट फंड के लंबित मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर चिट फंड के डायरेक्टर एवं अन्य आरोपियों के पतासाजी दीगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है।

Dhamtari Additional Collector ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा कर ई-कोर्ट में अनिवार्य रुप से पंजीयन कराए जाने के दिए निर्देश

उक्त चिट फंड के समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक के.के.वाजपेयी,नेहा राव पवार, भावेश साव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. प्रणाली वैद्य सहित चिट फंड निराकरण कि टीम उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU